नरेंद्र मोदी और अमित शाह के छल के कारण बिहार में नहीं बनी राजद की सरकार ये कहना है राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर खालिद अंसारी का. उन्होंने कहा कि चौथे नंबर की पार्टी राज्य में शासन कर रही है.
गया: राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की एक बैठक शहर के बाईपास रोड स्थित एक निजी भवन में संपन्न हुई. जिसमें जिले के 24 प्रखंडों के तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. खालिद अंसारी भी शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए प्रो. खालिद अंसारी ने कहा, कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है, फिर भी चौथे नंबर की पार्टी के हाथों बिहार की कमान है. छल और कपट से राष्ट्रीय जनता दल पार्टी को रोकने का काम किया गया. पीएम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के छल के कारण बिहार में राजद की सरकार नहीं बनी. वर्तमान सरकार द्वारा मुल्क के साथ-साथ सभी संपत्तियों को बेचा जा रहा है. उन्होंने कहा, कि यह सरकार सिर्फ फिरकापरस्ती को हवा देकर गंगा-जमुना तहजीब को खत्म कर रही है. ये चाह रहे है, कि पोलराइजेशन की नीति पर सरकार बनाए रखे. बिहार में आज आर्थिक स्थिति इतनी खराब है, कि आज हमारा ग्रोथ घटता जा रहा है. देश के किसानों को किसी न किसी रुप में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. किसानों के साथ यह सरकार बैमानी कर रही है. तमाम सेकुलर पार्टी मिलकर वर्तमान सरकार को नंगा करने की योजना बनाई गई है. इसी उद्देश्य से बिहार के तमाम जिलों में बैठक कर वर्तमान सरकार की पोल खोला जा रहा है.
उन्होंने बताया कि जब से केंद्र में एनडीए की सरकार बनी है महंगाई बढ़ती जा रही है. पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. आमजन इससे परेशान है। लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. इस बैठक में राजद जिलाध्यक्ष मो. मुर्शीद आलम उर्फ नेजाम भाई, महानगर अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार यादव, अल्पसंख्यक प्रोकोष्ठ जिलाध्यक्ष मो. ईलियास अंसारी, उजैर खान, चांद अंसारी, चांदो यादव सहित कई लोग शामिल थे.
प्रो. खालिद अंसारी ( प्रदेश अध्यक्ष- अल्पसंख्यक प्रोकोष्ठ- राजद)
प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट