बांका/ Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित एम.एम. के.जी.हाईस्कूल चांदन के खेल मैदान में बुधवार को प्रशांत किशोर की उद्घोष यात्रा के तहत आयोजित जनसभा में पीके ने कहा- इस बार लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट देना है.


साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी
दिसम्बर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक पुरुष व महिलाओं को प्रत्येक महीने ₹2000 रुपये पेंशन मिलेगी. 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी विद्यालयों में भी मुफ्त शिक्षा मिलेगी. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत आज एकदिवसीय दौरे पर बांका पहुंचे. बांका पहुंचने पर प्रशांत किशोर का बेलहर बाजार, साहेबगंज चौक, तेतरिया चौक, सुईया बाजार, टोला हटिया पठार चौक, कटोरिया बाजार, भालुआ चौक आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने भव्य स्वागत किया. एम.एम.के.जी.हाईस्कूल चांदन के खेल मैदान में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों को पीके ने संबोधित किया. लोगों संबंधित करते हुए संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में पदाधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं. इसलिए अगली बार वोट लालू ,नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं बल्कि अपने बच्चों के चेहरे को देखकर मतदात करें. साथ ही उन्होंने चांदन की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें. आगामी विधानसभा चुनाव में अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें. आगामी दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष व महिलाओं को ₹2000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी. साथ ही 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को निजी विद्यालयों में भी मुफ्त शिक्षा मिलेगी.
प्रशांत किशोर ने चांदन की जनता से वादा करते हुए कहा कि छठ पूजा के बाद बिहार के युवाओं को 10 से 12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर- परिवार छोड़कर परदेश मजदूरी करने नहीं जाना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ायें और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी इंग्लिश मीडियम विद्यालय में पढ़ कर उज्जवल भविष्य बना सके.
