भागलपुर: बिहार के बांका पुलिस के धनकुंड थाना पुलिस के जवानों को पड़ोसी जिला भागलपुर के सन्हौला थाना क्षेत्र की सीमा में प्रवेश करना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब आक्रोशित ग्रामीणों ने धनकुंड थाने की पुलिस गश्ती दल पर सन्हौला थाना क्षेत्र में अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए घंटों बंधक बनाए रखा.
वैसे ग्रामीण इस कदर आक्रोशित नजर आए कि धनकुंड थाने की गश्ती दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को ग्रामीणों से माफी मांगनी पड़ी, जिसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ, हालांकि इससे पूर्व धनकुंड पुलिस के अधिकारियों ने ग्रामीणों पर धौंस जमाने की कोशिश की मगर ग्रामीणों के आक्रोश के आगे उनकी एक न चली.
बता दें कि यह पूरा घटनाक्रम सन्हौला थाने से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित कमालपुर मवेशी हाट की है. करीब 2 घंटे तक दिन के उजाले में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, मगर सनहौला थाने की पुलिस को इसकी भनक तक न लगी आखिर माजरा क्या है, यह तो दोनों जिलों के पुलिस पदाधिकारी ही बता सकते हैं.
बता दें कि इससे पूर्व भी बांका जिले के धोरैया थाने की पुलिस पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं. एक बार फिर से बांका के धनकुंड पुलिस को ग्रामीणों ने अवैध वसूली करते रंगे हाथ धर दबोचा. ग्रामीण सूत्रों की अगर मानें तो पूरा मामला अवैध बालू और कोयला की वसूली से जुड़ा है. बताया जा रहा है, कि ग्रामीणों ने रंगे हाथ धनकुंड पुलिस के एक अधिकारी को धर दबोचा और पुलिस गाड़ी समेत बंधक बना लिया. इस दौरान ग्रामीणों एवं पुलिस में काफी नोक-झोंक भी हुई. पुलिस की गाड़ी में बैठे अधिकारी को उतारकर आम जनता सवाल- जवाब करने लगी. कहा जा रहा है कि, पुलिस गाड़ी में बैठे सभी पुलिसकर्मी आम जनता से माफी मांग रहे थे. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में अवैध कोयला एवं बालू का कारोबार धड़ल्ले चल रहा है. जिसे लेकर पुलिस वसूली करती है, लेकिन आज आम जनता ने अपना पावर दिखा ही दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लगातार धनकुंड थाने की पुलिस सन्हौला थाना क्षेत्र में आकर अवैध वसूली करती है. जिसको लेकर हम लोग काफी परेशान रहते हैं. वही इस संबंध में पूछे जाने पर सन्हौला थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि दरअसल धनकुंड पुलिस को कोई दूसरी गाड़ी ओवरटेक कर रही थी. उसी का पीछा करने धनकुंड पुलिस आई जिसमें यह नोक- झोंक हुई है. उन्होंने बंधक या नोंकझोंक जैसी घटना से इंकार किया है. मगर गौर करने वाली बात यह है, कि अगर ऐसी कोई बात नहीं होती तो पुलिस गांव वालों के सामने इस तरह शांत नहीं रहती. जरूर दाल में कुछ ना कुछ काला है…
देखें video