गया/ Pradeep Ranjan शहर के एक निजी होटल में बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के बैनर तले एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें दूर दराज से आए फोटोग्राफर्स शामिल हुए, जिन्हें फोटोग्राफी से संबंधित कई प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराई गई.

इस मौके पर बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजू शर्मा ने कहा कि संगठन एवं सोनी कंपनी के द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है, जिसमें शहर के अलावा दूर- दराज से भी फोटोग्राफर्स शामिल हुए हैं.
video
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में तकनीक का जमाना है, नए-नए टेक्निक आने से फोटोग्राफरों को फोटोग्राफी में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सेमिनार का आयोजन किया गया है, जिसमें कंपनी के आए ट्रेनर के द्वारा नई तकनीक के बारे में जानकारी दी गई है, ताकि फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी से संबंधित नई बारीकियां को जाना जा सके. इस तरह के सेमिनार का यही उद्देश्य होता है, इससे फोटोग्राफरों को कई तरह की आधुनिक जानकारी उपलब्ध कराई जाती है.
बाइट
बैजू शर्मा (अध्यक्ष, बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन)
