पटना: राजधानी में एक बार फिर से बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. जहां पिछले 24 घंटे में अपराधियों ने 4 लोगो को गोली मार दी है, जिसके बाद राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस दौरान अपराधियों ने पटना सिटी के खाजेकलां, अगमकुआं और चौक थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया गया है.


आपको बता दें कि अपराधियों ने शनिवार की रात एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था. वहीं रविवार की सुबह अगमकुआं थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं दोपहर में चौक थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया गया तो रविवार की रात फिर से अपराधियों ने खाजेकलां थाना क्षेत्र के दुल्ली घाट पर कारोबारी मंटू राय की गोली मारकर हत्या कर दी. जहां से पुलिस ने घटना स्थल से 4 खोखा बरामद किया है. इधर लगातार आपराधिक घटनाएं होने से पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा होने लगा है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
