विज्ञापन
गया: बिहार के गया जिले में दूसरे चरण का मतदान सम्पन्न होने के बाद तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. प्रचंड गर्मी में भी उम्मीदवार और उनके समर्थक एड़ी चोटी एक किये हुए हैं. अपने- अपने क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और लोकलुभावन वायदों के साथ मतदाताओं को रिझाने में लग गये हैं.
देखें vedio


बजंती देवी (मुखिया प्रत्याशी- बथानी पंचायत)
कोई सड़क, नाली और गली बनवाने की बात कर रहे हैं, तो कई सिंचाई योजनाओं को धरातल पर उतारने का वादा कर रहे हैं.सभी अपने- अपने तरीके से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं.
पंकज सिंह (जिला परिषद उम्मीदवार के पति- अतरी प्रखंड)
मालूम हो कि गया जिला के चार प्रखंड क्रमशः बेलागंज, खिजरसराय, टिकारी और गुरारू में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो गई है. तीसरे चरण के तहत अतरी, मोहड़ा और बथानी प्रखंड क्षेत्र में 8 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. जिसके लिए इन प्रखंडों में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है.

विज्ञापन