सूबे में पंचायत चुनाव को लेकर डुमराव प्रखंड में होने वाले तीसरे चरण में पंचायत चुनाव की शुरुआत हो रही है. जिसकी तैयारियों में जिला प्रशासन पूरे जोर-शोर से लगी हुई है.
इसको लेकर डुमराव डीके कॉलेज में ईवीएम कमीशनिंग के काम को अत्यंत महत्वपूर्ण और सावधानी बरतते हुए किया जा रहा है. इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं हो, इस पर ध्यान रखा जा रहा है. इसको लेकर आज जिलाधिकारी बक्सर अमन समीर एवं पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने डुमराव अंचल कार्यालय में सभी अधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत की, तथा कई दिशा- निर्देश दिए. तत्पश्चात डीके कॉलेज का दौरा किया तथा वहां पदाधिकारियों से बातचीत कर आवश्यक निर्देश देते हुए मीडिया से मुखातिब हुए. जिलाधिकारी ने बताया, कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा- निर्देशों का शत फीसद अनुपालन करते हुए कमिशनिंग के कार्य को हर हाल में पूर्ण करना है. साथ ही उन्होंने कहा कि कमिशनिंग के उपरांत ईवीएम को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ स्टोर रूम में सुरक्षित रखा जाएगा. सुरक्षा देखते हुए् स्टोर रूम में सीसीटीवी अनवरत फंक्शनल हो रहा है. सुरक्षा व्यवस्था में छोटी सी चूक न हो, इसका विशेष रूप से ख्याल रखा जा रहा है. ईवीएम कमिशनिंग की सूचना पंचायत चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को भी दिया जाएगा. निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया, कि पंचायत निर्वाचन 2021 के अवसर पर चार पद का चुनाव ईवीएम से होना है. मतदान कर्मियों की सहूलियत के लिए चार पदों के ईवीएम को चिपकाने के लिए अलग-अलग रंग का स्टीकर है. अच्छे तरीके से स्टीकर चस्पाने का कार्य ससमय पूर्ण कराया जाएगा. वही बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सीसीए तथा गुंडा एक्ट सहित अन्य मामलों में चिन्हित कर लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही एक हेल्पलाइन जारी किया गया है, जिस पर किसी तरह के प्रलोभन या दबाव देने के संबंध में लोग मदद ले सकते हैं. इसके अलावा जवही दियर जो उत्तर प्रदेश से सटा हुआ इलाका है, सहित अन्य इलाकों में शराब को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. शराब पकड़े भी जा रहे हैं. इस मौक पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह तथा अन्य दर्जनो अधिकारी भी मौजूद रहे.