गया: शहर के गया कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पर पुलिस की दादागिरी जमकर चल रही है. मोबाइल के साथ मतगणा केंद्र में आए लोगों को पुलिस ढूंढ़-ढूंढ़ कर पिटाई कर रही है. पुलिस का कहना है कि मोबाइल के साथ प्रवेश वर्जित है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब मोबाइल वर्जित है तो वे इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच वे प्रवेश कैसे कर गए?
देखें video
मोबाइल के साथ प्रवेश करने वाले इक्का-दुक्का नहीं बल्कि सैंकड़ो की संख्या में है. उन सभी को पुलिस के जवान ढूंढ कर एक टेंट में ले जा कर पीट रहें है. यही नही पुलिस के जवान फोटो ले रहे मीडियाकर्मियों के साथ भी भिड़ने को आमादा हो गए. कहने लगे फोटो क्यों लिया. ऐसा मत करो.
मतगणना केंद्र पर मोबाइल के साथ प्रवेश वर्जित है. लेकिन इस बात की जांच मुख्य प्रवेश द्वार पर नहीं की गई. प्रवेश पत्र प्राप्त लोगों को धड़ल्ले से जाने दिया गया.
लेकिन जैसे ही सिटी एसपी राकेश कुमार मतगणना केंद्र के अंदर पहुंचे, वे लोगों के हाथ में मोबाइल फोन देख कर भड़क गए. उन्होंने मोबाइल वालों को बाहर भेजने का मौखिक फरमान जारी कर दिया. इसके बाद पुलिस के जवान सक्रीय हो गए और ढूढ-ढूढ कर पिटाई करने लगे.
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट
Exploring world