गया: बिहार विधान परिषद चुनाव- 2022 के मतों की गिनती का कार्य गया शहर के मानपुर प्रखंड स्थित जगजीवन कॉलेज के प्रांगण में चल रहा है. मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. जिन लोगों को पास निर्गत किया गया है, वही लोग मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश कर रहे हैं. सुरक्षा को लेकर जगह- जगह बैरिकेटिंग की गई है. गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम मतगणना स्थल पर कैंप कर रहे हैं.


उनके द्वारा मतों की गिनती के कार्य का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. वहीं मतगणना को लेकर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में गहमागहमी का माहौल है. तरह- तरह की चर्चाएं हो रही है.
देखें video
गया विधान परिषद सीट की बात करें तो इसमें 3 जिले क्रमशः गया, जहानाबाद और अरवल जिला शामिल है. तीनों जिलों के मतों की गिनती का कार्य जगजीवन कॉलेज के प्रांगण में हो रहा है. मतगणना को लेकर कुल 14 टेबल बनाए गए हैं. मतों की गिनती को लेकर जगह- जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.
दोपहर बाद नतीजे एक- एक कर आने शुरू हो जाएंगे. गौरतलब है कि गया सीट के लिए कुल 5 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है, लेकिन मुकाबला मुख्य रूप से एनडीए की प्रत्याशी मनोरमा देवी व महागठबंधन के प्रत्याशी कुमार नागेंद्र के बीच है. जैसे- जैसे चुनाव परिणाम आएंगे, वैसे- वैसे स्थिति स्पष्ट होती जाएगी. हालांकि चुनाव के दौरान दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली.
वहीं मतगणना को लेकर गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि मतों की गिनती का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. कहीं किसी तरह की परेशानी नहीं है. प्रत्याशियों के सामने ही मतों की गिनती का कार्य हो रहा है. मतगणना को लेकर कुल 14 टेबल बनाए गए हैं. धीरे- धीरे चुनाव परिणाम आने शुरू हो जाएंगे.
Byte
डॉ. त्यागराजन एसएम (डीएम- गया)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट
