बिहार के पर्यटन- कला- संस्कृति, खेलकूद एवं युवा मामलों के मंत्री आलोक रंजन झा इन दिनों जमशेदपुर में है. इस दौरान मंत्री अपने परिजनों एवं समाज के बुद्धिजीवियों संग मिलजुल रहे हैं. मंत्री का यह दौरा निजी है.
मंत्री का स्वागत करते मिथिला संकीर्तन मंडली के अध्यक्ष रंजीत नारायण मिश्रा
हालांकि मीडिया के सवालों पर वे खुद को रोक न सके. मंत्री ने बिहार के दो विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया और कहा विपक्ष लाख जतन कर ले, बिहार की जनता किसी कीमत पर महागठबंधन को सत्ता पर काबिज होने नहीं देगी, क्योंकि उन्होंने 15 साल के जंगलराज को देखा है.
मंत्री ने जमशेदपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रशांत सिंह को दी बधाई
आपको बता दें कि बिहार के तारापुर और कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. दोनों ही सीटों पर राजद को अपने ही लोग कड़ी चुनौती दे रहे हैं. तारापुर से जहां पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव की बेटी दिव्य प्रकाश कांग्रेस से टिकट की जुगत में है वहीं कुशेश्वर स्थान सीट पर खुद लालू के बड़े लाल तेजप्रताप बागी रुख अख्तियार किए हुए हैं और कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने की बात कर रहे हैं. वही मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को अपना घर बचाने की नसीहत दी है.
देखें video
वही मंत्री ने झारखंड सरकार पर धर्म के नाम पर यहां की जनता को तोड़ने का आरोप लगाया.
देखें video
इधर मंत्री जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स पहुंचे. जहां नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में भाग लेने पहुंचे बिहार के प्रतिभागियों से मुलाकात की.
मंत्री ने झारखंड में खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर की सराहना की और कहा टाटा ने खेल को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है. बिहार भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है. उनका प्रयास रहेगा कि बिहार के युवाओं के लिए भी ऐसे इंफ्रास्त्रचर उपलब्ध कराई जा सके.
देखें video