वैशाली: जैसे- जैसे बिहार विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं नेताओं और मंत्रियों के बयान भी तल्ख हो रहे हैं. महाराणा प्रताप की जयंती को लेकर हाजीपुर पहुंचे बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने राजद के उस दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में राजद की सरकार बनने जा रही है.


विज्ञापन
दरअसल दो दिन पहले हाजीपुर में तेज प्रताप यादव ने बिहार में सरकार बनाने के दावा किया था. इसपर मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि वह मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे है, लेकिन इस बार राजद दो अंक में भी नहीं पहुंचेगा क्योंकि इस बार बिहार की जनता ने मन बना लिया है और बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.
बाईट
नीरज कुमार बबलू (पीएचईडी मंत्री)

विज्ञापन