आदित्यपुर: समाजसेवी और आदित्य सिंडिकेट के मालिक राजू सिंह की माता जी के श्राद्धकर्म में हिस्सा लेने शनिवार को बिहार के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह एवं सुगौली से राजद विधायक शशि भूषण सिंह पहुंचे. जहां मीडिया से बातचीत के क्रम में दोनों ही नेताओं ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव ने अपने- अपने दल की सरकार बनने का दावा किया.

बीजेपी कोटे से हाल ही में मंत्री बनाए गए राजू कुमार सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने की बात कही. उन्होंने बताया कि बिहार को पर्यटन के क्षेत्र में कैसे आगे ले जाना है इसका उन्हें पूरा अनुभव है. बिहार की जनता एक बार फिर से एनडीए गठबंधन को जनादेश देने जा रही है. केंद्र की मोदी सरकार के साथ मिलकर बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने विकास की नई इबादत लिखी है. पर्यटन के क्षेत्र में बिहार में असीम संभावनाएं हैं आनेवाले दिनों में इसका परिणाम देखने को मिलेगा. वहीं उन्होंने खुद को मंत्री बनाए जाने के फैसले पर पार्टी आलाकमान और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया.
बाईट
राजू कुमार सिंह (पर्यटन मंत्री बिहार सरकार)
इधर सुगौली के राजद विधायक शशि भूषण सिंह ने दावा किया कि बिहार में अगले मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता बदलाव चाहती है इसके लिए तेजस्वी यादव से बेहतर विकल्प दूसरा कोई नेता नहीं हो सकता है वही नीतीश कुमार के साथ गठबंधन के सवाल पर राजद विधायक ने कहा कि उनके लिए पार्टी का दरवाजा हमेशा खुला है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की तुलना आलू से की और कहा कि वे जिसमें मिल जाए उसका स्वाद बदल जाता है.
बाईट
शशि भूषण सिंह (राजद विधायक- सुगौली)
