मधुबनी: जिला में बदले मौसम ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं कुछ जगहों पर बारिश और वज्रपात कहर बनकर इंसानों पर टूटा है. जिले में वज्रपात की वजह से पिता- पुत्री समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.


पहली घटना रुद्रपुर थाना क्षेत्र के गांव अलपुरा में घटी है. जहां जाकिर हुसैन अपनी पुत्री आसमा खातून के साथ खेत में गेहूं के बोझ को पानी से बचाने के लिए तिरपाल से ढकने गए थे. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से दोनों पिता- पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के गांव पिपरोलिया की है. जहां गोरहा चिपरी ढकने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से दुर्गा देवी की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं जिला प्रशासन मृतक के परिजनों को राहत की राशि देने की कार्रवाई में जुट गई है.
