मधुबनी: जिला के जयनगर इलाके में एक बार फिर अपराधियों ने दुस्साहसिक घटना को अंजाम देते हुए कानून- व्यवस्था को खुली चुनौती दी है. जहां जयनगर थाना अंतर्गत मारवाड़ी विवाह भवन के पास स्थित एक बर्तन की दुकान में गुरुवार की शाम हथियारबंद तीन अपराधियों ने धावा बोलते हुए लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने दुकान में घुसते ही फायरिंग कर दहशत फैलाई और करीब 60 हजार रुपये नकद लूटकर फरार हो गए. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को अपराधियों की पहचान में मदद मिलने की संभावना जताई जा रही है.


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम के वक्त जब दुकान पर ग्राहकों की हलचल थी, तभी तीन युवक अचानक दुकान में घुसे. उनके हाथों में हथियार थे और चेहरे पर मास्क लगा हुआ था. अपराधियों ने दुकान संचालक को धमकाते हुए कैश काउंटर से पैसे निकाल लिए और विरोध करने पर एक राउंड फायरिंग भी कर दी. फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दहशत में आ गए और इधर- उधर भागने लगे. अपराधी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही जयनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने दुकान से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है और अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों और आम नागरिकों में दहशत का माहौल है. लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर नकेल कसने की मांग की है. वहीं, व्यापार मंडल ने भी इस घटना की निंदा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है.
