कैमूर: जिले के मोहनिया थाना अंतर्गत चांदनी चौक मोहनिया में ट्रैफिक पुलिस की दबंगई से मोहनिया मार्केट चांदनी चौक पर करीब एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस दौरान ट्रैक्टर चालक और ट्रैफिक पुलिस के बीच शुरू हुए विवाद की वजह से भीषण गर्मी में सड़क पर जाम लगने से यात्रियों और राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.


दरसल एक ट्रैक्टर चालक प्रभु कुमार पटेल भभुआ से गेहूं लोड कर बाजार समिति मोहनिया जा रहा था. उसके अनुसार जब चांदनी चौक मोहनिया पहुंचे तो एक ट्रैफिक पुलिस से पूछे सर किधर से जाना है तो वह सीधे जाने के लिए बोले. मैं जैसे ही जाने लगा डबल स्टार लगाए हुए संतोष कुमार मेरे ऊपर एक डंडा मार दिया जो मेरे हाथ पर लगा और ₹500 का फाइन काट दिया. हमलोग ट्रैक्टर से चांदनी चौक को जाम किए हैं. चाहते हैं कि जो फाइन काटा है उसका भरपाई हो और आगे से किसी को परेशानी नहीं हो.
इधर ट्रैफिक पुलिस सुनील कुमार ने बताया जनता स्वतंत्र है. जाम करने के लिए. जाम जान बूझकर लगाया गया है. ट्रैक्टर वाला नो एंट्री में घुसा है उसका हम फाइन काटे हैं इसी को लेकर उन लोगों द्वारा जाम लगाया गया है. मेरे द्वारा पिटाई नहीं की गई है आरोप गलत है.
