PATNA राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पटना आते ही तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच का विवाद जोर पकड़ने लगा है. रविवार को पटना आने के बाद लालू प्रसाद यादव राबड़ी देवी के आवास पर चले गए. जहां दरवाजे से तेजप्रताप यादव वापस हो गए.
उन्होंने कहा की उन्हें गेट तक ही आने की इजाजत मिली थी. इसके बाद आज तेजप्रताप यादव राबड़ी देवी के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए है. धरना पर बैठे उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. वहीं तेजप्रताप यादव ने सीधे तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव दूध पीते बच्चे नहीं है. उन्हें समझना चाहिए. हरियाणा के आदमी संजय यादव को यहां कोई पहचानता नहीं है. लेकिन ऐसे लोगों को साथ लेकर चल रहे हैं.
तेजप्रताप ने कहा की ऐसे लोगों को साथ लेकर चलेंगे तो कैसे काम चलेगा. सबको साथ लेकर चलना पड़ेगा. उन्होंने कहा इनलोगों ने पार्टी को हाईजैक और बर्बाद करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह का रवैया रहा तो जिसको हम अपना अर्जुन कहते हैं. वह गद्दी पर कभी बैठ नहीं पायेगा. उसे प्रॉब्लम हो जायेगा. वहीं तेजप्रताप के समर्थकों ने कहा कि आज लालू यादव के आने की पूरी तैयारी की गयी थी. लेकिन तेजप्रताप की गाडी को राबड़ी आवास के बाहर ही रोक दिया गया. गाडी को धक्का भी दिया गया है. एक पुत्र को अपने पिता से मिलने से कैसे रोका जा सकता है.
Exploring world