गया/ Pradeep Ranjan वर्ष 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसे लेकर सभी पार्टियों अपने- अपने स्तर से अभी से ही लगी हुई है. इसी क्रम में युवा जदयू की 81 सदस्यीय टीम का गठन किया गया. इसे लेकर स्थानीय सर्किट हाउस में एक बैठक की गई, जिसमें कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

कार्यक्रम में शामिल युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सतीश पटेल उर्फ रामाकांत ने कहा कि जदयू की 81 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. प्रदेश महासचिव अरुण कुशवाहा के द्वारा टीम के सदस्यों की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया गया है.
video
इस बार का नारा है, वर्ष 2025 में कुल 225 सीट और फिर से नीतीश. इसी नारे के साथ हम लोग जन-जन तक जाएंगे और बिहार में एक बार नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश से जो भी दिशा निर्देश मिलेगा, उसे युवा जदयू के कार्यकर्ताओं के द्वारा अमलीजामा पहुंचाया जाएगा. बिहार के सभी सीटों पर एनडीए की जीत हो, इसके लिए हमलोग अभी से ही तैयारी शुरू कर दिए हैं.
बाइट
सतीश पटेल उर्फ रामाकांत (जिलाध्यक्ष युवा जदयू- गया)
