गया/ Pradeep Ranjan शहर के रसलपुर स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में 34वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक- बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हो गया. जहां राजस्थान और हरियाणा ने जीत का परचम लहराया. राजस्थान ने बालिका वर्ग और हरियाणा ने बालक वर्ग में चैंपियन होने का गौरव हासिल किया.

अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बिहार राज्य कबड्डी संघ द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इस चैंपियनशिप में बालिका वर्ग के फाइनल में राजस्थान ने हरियाणा को 39- 37 जबकि बालक वर्ग के फाइनल में हरियाणा ने साई को 55- 41 से मात दी. बालिका वर्ग में यूपी और तमिलनाडु की टीम तीसरे स्थान पर रही, जबकि बालक वर्ग में राजस्थान और गोवा की टीम को तीसरा स्थान मिला. बिहार की टीम बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में राजस्थान से 44- 43 से हार कर बाहर हो गई. बालक वर्ग के सेमीफाइनल में साई ने राजस्थान को 42- 38 और हरियणा ने गोवा को 45- 17 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. वही विजयी टीम को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
video
इस मौके पर उन्होंने कहा कि विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित करने का मौका मिला है, यह बड़े ही खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में यह देखा जा रहा है कि खेल के क्षेत्र में लोग लगातार इस तरह का आयोजन कर रहे हैं, यह अच्छी बात है. केंद्र और राज्य सरकार भी खेल के प्रति काफी सकारात्मक सोच रखती है. साथ ही इस तरह के आयोजन में मदद भी करती है. उन्होंने कहा कि यहां आकर यह पता चला कि इंडोर, आउटडोर स्टेडियम की जरूरत है, तो इसे लेकर हम भारत सरकार और बिहार सरकार से बात करेंगे और प्रयास करेंगे कि स्टेडियम का निर्माण हो. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में बड़े पैमाने पर राजगीर में खेल का आयोजन किया गया लेकिन खिलाड़ियों को ठहरने के लिए बोधगया भेजा गया. बोधगया की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है. ऐसे यहां बड़े स्टेडियम की जरूरत है और यह होना भी चाहिए.
इस मौके पर गया जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हरि प्रपन्ना पप्पू सिंह, विनय कुमार सिंह, रविंद्र सिंह राठौर, मोती करीमी, विपिन सिंह, बागड़ सिंह, राणा सिंह, ख़तीब अहमद सहित कई लोग उपस्थित थे.
बाइट
जीतन राम मांझी (केंद्रीय मंत्री)
