गया/ Pradeep Ranjan पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने मोबाइल सहित कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं.


इस संबंध में सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बोधगया थाना क्षेत्र के मोचरिम गांव में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोग ठगी करने का कार्य कर रहे हैं, जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया. उक्त टीम के द्वारा मोचरिम गांव में एक किराए के मकान में छापामारी की गई, जहां से कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया. ये लोग गया और औरंगाबाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
video
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 24 मोबाइल, 8 रजिस्टर 5 एटीएम कार्ड बरामद किया है.
उन्होंने बताया कि ये लोग किसी तरह से यह पता कर लेते थे कि कौन लोग हैं जो विदेश में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं. इसके बाद वहां आसानी से नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे मोबाइल पर संपर्क करते थे और उनसे रुपए की ठगी करते थे. इनका मुख्य सरगना रांची का रहने वाला है, जिसके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है.
बाइट
रामानंद कुमार कौशल (सिटी एसपी- गया)
