गया/ Pradeep Ranjan पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने अंतर जिला गिरोह के लगभग 15 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से पुलिस ने हथियार सहित चोरी के कई सामान भी बरामद किए हैं.


इस संबंध में सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने ने बताया कि विगत कई महीनो से चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी, इसे लेकर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. इसके बाद टेक्निकल सेल के पुलिस कर्मियों के सहयोग से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापामारी की गई, जहां एक साथ 7 अंतर जिला गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया.
video
वहीं उनकी निशानदेही पर अन्य थाना क्षेत्र से भी कई लोगों की गिरफ्तारी की गई. लगभग कुल 15 चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक देशी पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल, 3 लैपटॉप, चार्जर व अन्य चोरी के सामान भी बरामद किए गए हैं. ये लोग गया, जहानाबाद, नवादा आदि जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. इनके ऊपर पूर्व से कई मामले भी दर्ज हैं. चोरी की घटनाओं में इन लोगों ने अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है.
बाइट
रामानंद कुमार कौशल (सिटी एसपी- गया)
