गया/ Pradeep Ranjan जिले के बोधगया प्रखंड के ईलरा पंचायत के दुलरा गांव में मम्मी जी एजुकेशनल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क होम्योपैथिक मोबाइल क्लीनिक का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन फ्रांसीसी समाजसेवी महिला डॉ. जेनी पेरे उर्फ मम्मी जी एवं फ्रांसीसी अतिथि महिला मगाली ने फीता काटकर किया.
इस दौरान आगत अतिथियों का स्वागत गाजे- बाजे के साथ फूल- माला पहनकर किया गया.
इस मौके पर फ्रांसीसी महिला डॉ. जेनी पेरे ने बताया कि मोबाइल क्लीनिक दुलरा गांव सहित आस- पास के गांव के रहने वाले सभी लोगों की मदद के लिए खोला गया है, इससे ग्रामीणों को चिकित्सीय सुविधा मिलेगी. अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों की कमी देखी जाती है. वहीं गरीब और स्लम क्षेत्र से आने वाले लोग पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पाते हैं, इसे देखते हुए नि:शुल्क मोबाइल क्लीनिक का शुभारंभ किया गया है. जहां लोगों की विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जाएगा.
इस अवसर पर फ्रांस से आई मगाली ने बताया कि उनके संगठन द्वारा भविष्य में गांव के गरीब लोगों के बीच अनाज एवं अन्य जरूरी सामग्री का भी वितरण कि जाएगा. स्लम क्षेत्र के लोगों के लिए जो भी मदद हो सकेगी, हम करेंगे. प्रथम दिन निःशुल्क होम्योपैथिक मोबाइल क्लीनिक में 320 लोगों का इलाज मुफ्त में किया गया. इसके शुभारंभ होने से आसपास के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है.