गया: बिहार विधान परिषद-2022 मतदान हेतु गया, जहानाबाद और अरवल जिले में 36 मतदान केंद्र बनाये गए है. गया सीट हेतु गया, जहानाबाद और अरवल जिला शामिल है. जहां कुल 7749 मतदाता है, जो 5 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे.
हालांकि मुख्य मुकाबला एनडीए की प्रत्याशी मनोरमा देवी एवं महागठबंधन के प्रत्याशी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव के बीच है.
चुनाव को लेकर सभी बूथों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
video
पहचान पत्र दिखाने के बाद ही मतदान करने दिया जाएगा. गया जिला का कुछ क्षेत्र नक्सल प्रभावित है, जहां पर विशेष पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. साथ ही पुलिस के द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. जगह-जगह पर बैरिकेटिंग की गई है. सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग की लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है.
निष्पक्ष मतदान को लेकर मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. मतदान कर्मी भी मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं.
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट