गया/ Pardeep Ranjan बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, गया शाखा की एक बैठक गांधी मैदान स्थित मंडप में हुई. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार दीपेश कुमार व संचालन देवव्रत मंडल ने की. बैठक में जिले भर के 50 से अधिक पत्रकार जुटे. सभी ने एक मत से दैनिक भास्कर के अतरी प्रखंड संवाददाता राजीव रंजन उर्फ राजू सिंह पर अतरी बीडीओ पूजा कुमारी द्वारा थाने में एफआइआर दर्ज कराने की घोर निंदा की.

बताया गया कि पत्रकारिता के दौरान निष्पक्ष लेखनी से आहत बीडीओ ने परेशान करने के लिए पत्रकार पर एफआइआर करने का कृत किया है. अगर ऐसे ही पदाधिकारी केस दर्ज करते रहेंगे तो पत्रकार निष्पक्ष पत्रकारिता नहीं कर पायेंगे. ऐसी कार्रवाई स्वच्छ व मजबूत लोकतंत्र के लिए घातक होगा. बताया कि पत्रकार आम जनता की आवाज हैं, लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में जोखिमपूर्ण कार्य करते हैं. संघ ने बताया कि बीडीओ द्वारा ऐसी कार्रवाई का यूनियन घोर निन्दा करती है. ऐसे कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं. पत्रकारिता पेशा से समझौता नहीं करेंगे. बैठक के दौरान अतरी बीडीओ पूजा कुमारी द्वारा दर्ज प्राथमिकी को निरस्त कराने, यूनियन का एक शिष्टमंडल डीएम व एसएसपी से मिलकर पत्रकार राजीव रंजन पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही कानूनी सलाह लेने का भी प्रस्ताव पारित किया गया.
मौके पर वरिष्ठ पत्रकार कमलेश कुमार सिंह, श्याम भंडारी, जिलाध्यक्ष रंजन सिन्हा, नीरज कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, जय प्रकाश कुमार, अजीत कुमार, पंकज कुमार उर्फ डब्ली, जितेंद्र कुमार मिश्रा, राजकुमार राजू, मनोज कुमार, रत्नेश कुमार, सुभाष कुमार, अभिषेक राज, सदात अनवर, संजीव सिन्हा, सनत मिश्रा, सौरभ शरण, राजेश कुमार, अजय सिंह, हरिबंश कुमार, रविशंकर कुमार, पप्पु कुमार, राजीव रंजन, उपेंद्र प्रसाद, दीपक कुमार, अशीष कुमार, नीतम राज, धर्मेंद्र कुमार, एलन लिली, रविकांत कुमार, धीरज सिन्हा, मनीष कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
