गया/ Pradeep Ranjan जदयू नेता सतीश पटेल उर्फ रामाकांत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक संपन्न हुई. जिसमें कार्यकर्ताओं ने जदयू पटना मुख्यालय प्रभारी चंदन सिंह एवं गया जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. साथ ही सामूहिक रूप से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जदयू से इस्तीफा देने की चेतावनी दी है.
इस संबंध में जदयू नेता सतीश पटेल उर्फ रामाकांत ने कहा कि पटना प्रदेश मुख्यालय प्रभारी चंदन सिंह एवं गया जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा दो रंगी नीति अपनाकर हमलोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं. हमारे कुर्मी समाज को टारगेट किया हुआ है. विगत कई वर्षों से हमारे कुर्मी समाज के लोगों ने तन-मन-धन से पार्टी की सेवा की. समर्पित कार्यकर्ता की तरह कार्य किया. लेकिन उक्त दोनों नेताओं के द्वारा अब हमारे समाज के लोगों को टारगेट किया जा रहा है. हमारे समाज के लोगों को पार्टी के विभिन्न पदों से हटा दिया गया और अपने चहेते लोगों को पदाधिकारी बना दिया गया है. हमलोग इसकी घोर निंदा करते हैं. इसलिए हमलोगों ने यह निर्णय लिया है कि उक्त दोनों लोगों के द्वारा किए जा रहे मनमानी के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में हमारे लोग जदयू प्रदेश कार्यालय में जाकर इस्तीफा देंगे.
video
साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी इस संबंध में वार्ता करेंगे. हमें पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री हमारी बातों को जरूर सुनेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चहुमुंखी विकास हो रहा है. लेकिन कुछ लोग अपनी मनमानी पर उतारू है. जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है.
बाइट
सतीश पटेल उर्फ रामाकांत (जदयू नेता)