गया (Pradeep Kumar Singh) जदयू कार्यकर्ताओं ने आज शहर के अंबेडकर पार्क से लेकर टावर चौक तक सतर्कता व जागरूकता मार्च निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शहर की सड़कों पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यह मार्च शहर के अंबेडकर चौक से निकलकर विभिन्न सड़क मार्गो से होते हुए टावर चौक तक पहुंचा. इस दौरान गया जिले के मानपुर, गुरारू, गुरुआ, बेलागंज, वजीरगंज, बोधगया , फतेहपुर सहित विभिन्न प्रखंडों में भी जागरूकता मार्च निकाला गया.
video
जागरूकता मार्च कार्यक्रम में शामिल जदयू मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जनहित में जारी योजनाएं दम तोड़ रही है. सरकार ने लोगों को उज्ज्वला योजना दी. लेकिन उज्जवला योजना के तहत मिलने वाला गैस सिलेंडर शोभा की वस्तु बना हुआ है. आज महंगाई चरम पर है. गैस सिलेंडर की कीमत 12 सौ रुपये हो गई है. ऐसे में भला गरीब लोग इस योजना का क्या लाभ उठा पाएंगे ? बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व जीएसटी को रोक पाने में भाजपा के लोग भी विफल है और इसका ठीकरा हिंदुत्व के नाम पर फोड़ते हैं. हिंदुत्व की बात करने वाले ये लोग गरीब विरोधी हैं. इन तमाम बातों को लेकर आज जदयू कार्यकर्ता सड़कों पर है.
बाइट
चंदन कुमार सिंह मुख्यालय प्रभारी- जदयू)
वहीं जदयू महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल ने कहा कि केंद्र की सरकार विरोधाभासी सरकार है. यह दुरंगी नीति अपनाती है. इस सरकार ने जो आम जनता से वादा किया था, वह पूरा नहीं किया. गरीब लोगों की जरूरतमंद चीजें जैसे चावल, गेहूं, दूध, दही सहित अन्य चीजों पर जीएसटी लगा दिया. जिसकी वजह से अब गरीब लोगों को खाने के लिए भी सोचना पड़ रहा है. इन तमाम बातों को लेकर आज जदयू कार्यकर्ता सतर्कता व जागरूकता मार्च निकाल रहे हैं. साथ ही आम जनता को यह बता रहे हैं यह नफरत फैलाने वाली सरकार है. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.
बाइट
राजू बरनवाल (महानगर अध्यक्ष- जदयू गया)
वहीं पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि आज जदयू के कार्यकर्ताओं द्वारा सड़कों पर पूरे बिहार में सतर्कता व जागरूकता मार्च निकाला जा रहा है. इसकी जरूरत इसलिए पड़ गई क्योंकि केंद्र की जो सरकार है, वह धर्म के नाम पर लोगों को लड़वाने का कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास कर रहा है. लेकिन भाजपा के लोग धार्मिक उन्माद फैलाने का कार्य कर रहे हैं. आने वाले समय में दशहरा व छठ पूजा जैसा पवित्र पर्व है और इस दौरान लोगों के बीच नफरत न फैले, लोग दिग्भ्रमित ना हो, इसे लेकर हम लोग सतर्कता व जागरूकता मार्च निकाल रहे हैं.
इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार सिंह, कुंडल वर्मा, पूर्व विधायक कृष्णनंदन प्रसाद यादव, रामचंद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश सचिव डॉ. चंदन कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ डुल सिंह, धनंजय शर्मा, कमलेश वर्मा सहित जदयू के कई लोग उपस्थित थे.
बाइट
अभय कुशवाहा (पूर्व विधायक- जदयू)