बिहार के बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के देवकुली निवासी तथा गहौना पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रभु दत्त ओझा के 27 वर्षीय पुत्र विपिन बिहारी ओझा का अपहरण हो गया है. इस मामले में कांग्रेस नेता प्रभु दत्त ओझा द्वारा ब्रह्मपुर थाने में आवेदन देकर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
उन्होंने आवेदन दिया है कि शनिवार की रात 8 बजे उनका पुत्र विपिन किसी के फोन आने पर पड़ोसी की बाइक लेकर 10 मिनट में लौटने की बात कहते हुए घर से निकला था. मगर एक घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों को अनहोनी की आशंका पर उसकी खोजबीन शुरू की. उसका फोन भी बंद मिल रहा हैं. खोजबीन के बाद भी किसी तरह की जानकारी ना मिलने पर दूसरे दिन इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ श्री राज ने पीड़ित परिवार के गांव देवकुली पहुंचकर परिजनों तथा ग्रामीणों से तहकीकात कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं जब इस मामले में बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात अपहरणकर्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस अपहरण के मामले में टीम गठित कर कार्यवाई की जा रही हैं. राज्य मुख्यालय से भी मार्गदर्शन औऱ सहयोग लिया जा रहा है. उन्होंने जल्द ही मामले का खुलासा करने का भरोसा जताया हैं.