GAYA बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब से कुछ ही देर में गया पहुंचेंगे. जहां वे गया के मानपुर अबगिल्ला के पास स्थित गंगा उद्घव योजना की जानकारी लेंगे. साथ ही सीता कुंड पिंडवेदी के समीप फल्गु नदी में बन रहे रबर डैम का भी जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. मगध प्रमंडल के आईजी अमित लोढ़ा, सिटी एसपी राकेश कुमार, मगध प्रमंडल आयुक्त मयंक वड़बड़े, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह सहित कई अधिकारी सीता कुंड का जायजा ले रहे हैं. जगह- जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि सीएम के आगमन को लेकर कहीं कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो. इस दौरान जदयू के कई कार्यकर्ता भी सीताकुंड पहुंच चुके हैं.
देखें video
सीताकुंड पहुंचे जदयू प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य राजू वर्णवाल ने कहा, कि मुख्यमंत्री गंगा उद्गम योजना एवं रबर डैम का जायजा लेने स्वयं गया की धरती पर पहुंच रहे हैं. इससे हम कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. गंगा का पानी पटना से गया पहुंच रहा है, निश्चित रूप से गया वासियों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है. इससे पेयजल की समस्या दूर होगी. चूंकि गया में दूर-दूर से लोग आते है. ऐसे में गंगा उद्गव योजना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया वासियों को एक बहुत बड़ी सौगात दी है. इससे समस्त गया वासियों में खुशी व्याप्त है.
देखें video
राजू बरनवाल (सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी- जदयू)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट