गया (Pradeep Kumar) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा जलापूर्ति योजना का शुभारंभ जिले के मानपुर प्रखंड स्थित अबगिला मोहल्ले से किया. इस दौरान उन्होंने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा इस योजना से संबंधित तमाम जानकारी उन्हें उपलब्ध कराई गई.
इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जल संसाधन मंत्री संजय झा सहित उनके साथ कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
video
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. राजगीर के बाद आज से गया और बोधगया के लोगों को गंगा का जल पीने मिलने लगा है. ज्ञान और मोक्ष की भूमि पर पेयजल की समस्या दूर होगी. इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है. उन्होंने कहा कि गया में पेयजल की समस्या के बारे में हमें जानकारी मिली थी. दूर- दराज से लोग पिंडदान करने यहां आते हैं, उनके समक्ष भी पानी की समस्या होती थी. इस चीज को ध्यान में रखकर यह योजना बनाई गई. पटना से 151 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाकर राजगीर होते हुए गया और बोधगया तक गंगा का जल घर- घर तक पहुंचाया जा रहा है. आज से लोगों को गंगा का जल मिलेगा. जो क्षेत्र बच गए हैं, उस क्षेत्र में भी गंगा जल पहुंचेगा. इस योजना से लोग भी काफी खुश हैं. राजगीर के बाद गया और बोधगया में भी इस योजना का शुभारंभ कर दिया गया है. लोगों के घर तक गंगा का जल पहुंच गया है.
बाईट
नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री- बिहार सरकार)