गया (Pradeep Kumar Singh) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बोधगया पहुंचे. जहां उन्होंने धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की. इसके बाद विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के प्रांगण में गए. जहां उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में भगवान बुद्ध की मूर्ति के समक्ष विशेष पूजा अर्चना की.


video
साथ ही पवित्र महाबोधि वृक्ष का दर्शन किए. उनके साथ कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत एवं विजय चौधरी भी मौजूद थे. जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, महबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सचिव एन. दोरजे, सदस्य अरविंद कुमार सिंह सहित कई लोगों ने उनका स्वागत किया.
video
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत दिनों बाद धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात करने का मौका मिला है. बोधगया में उनका टीचिंग कार्यक्रम चल रहा है. इसी क्रम में हमने आज उनसे मुलाकात की है. बोधगया की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है. इसका अलग ही महत्व है. देश-विदेश से प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में लोग बोधगया आते हैं और भगवान बुद्ध को नमन करते हैं. कोरोना काल के बाद ऐसा संयोग बना है, जहां बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा बोधगया पहुंचे हैं. पटना में बौद्ध संग्रहालय का उद्घाटन के लिए भी हमने दलाई लामा को आमंत्रित किया है.
बाइट
नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री- बिहार)
