बक्सर: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध जैसे उत्पन्न हालात के बाद बक्सर के मुसलमानों ने शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अदा करने के दौरान भारतीय जवानों के लिए दुआ मांगी, ताकि वो हमारे मुल्क और अपने वतन को बचा सके.


उनलोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कहा कि हमारे मुल्क के साथ पाकिस्तान के नापाक हरकतों के कारण सरहद पर जो तनाव बढ़ा है उसके लिए हमने रबे कायनात से दुआ किया है कि तमाम आवाम में अमन चैन कायम रहे. हर हाल में हमारी सेना को फतह मिले. वहीं उन्होंने भारतीय सेना की कार्यवाही को नपी- तुली कार्यवाई बताया और कहा कि ये युद्ध नहीं बल्कि हमारी सरहद में घुसकर दहशतगर्दों द्वारा किये गए हिमाकत की जबाबी कार्यवाई है. पाकिस्तान को सबक सिखाना और नेस्तनाबूद करना बेहद जरूरी है. ताकि, हमारे देश में अमन- चैन कायम रहे.
