भोजपुर: महाशिवरात्रि के मौके पर 26 फरवरी को भोजपुरी सिने स्टार अक्षरा सिंह और अरविंद अकेला “कल्लू” चिल्होस महोत्सव में अपनी गायिकी का जलवा बिखेरेंगे. बता दें कि हर साल महाशिवरात्रि पर यहां शिव- पार्वती विवाह बड़े धूमधाम से आयोजित की जाती है जिसमें बड़ी संख्या में इलाके के शिव भक्त शामिल होते हैं. इस साल यहां राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का भी आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है.

2008 से हो रहा शिव विवाह
मालूम हो कि साल 2008 से ही चिल्होस गांव में शिव विवाह का आयोजन हो रहा है. यहां हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है, जिसमें क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं. इस साल भी एक हफ्ते तक यहां धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे. बताया गया की 20 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक हर दिन धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत रामलीला, सत्संग, श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन किया जाएगा.
