बिहार के रोहतास जिला के बिक्रमगंज इलाके में लगातार दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भीम आर्मी ने आंदोलन का आह्वान किया हैै
तथा बिक्रमगंज के डीएसपी राजकुमार पर दलितों के साथ उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है. भीम आर्मी रोहतास तथा आजाद समाज पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रभारी अमित पासवान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं का दल रोहतास जिला के काराकाट थाना अंतर्गत बुढ़बल गांव का दौरा किया.
जहां 24 अगस्त को नेपाली पासवान नामक दलित युवक को गोली मार दी गई थी. दिनदहाड़े हुए इस वारदात में नेपाली पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया था. बताया जाता है, कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग चल रही थी. इसी दौरान नेपाली पासवान को गोली मार दी गई थी. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने कहा कि रोहतास जिला के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में लगातार दलितों के साथ उत्पीड़न हो रहा है. दिनारा के करंज में पिछले दिनों दलित युवक भोला राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दिनारा थाना क्षेत्र के बिसीकला में दलित युवक जितेंद्र पासवान को भी गोलियों से भून दिया गया था. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि बिक्रमगंज क्षेत्र में दलितों को झूठे मुकदमे में भी फसाया जा रहा है. बुढवल गांव पहुंचे डेलीगेट का नेतृत्व कर रहे अमित पासवान ने बताया, कि दलितों पर उत्पीड़न रोकने के लिए कई बार उनके द्वारा बिक्रमगंज के डीएसपी राजकुमार को अल्टीमेटम दिया, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इन लोगों ने सरकार पर आरोप लगाया, कि घोर जातिवादी होने के कारण पिछले 4 साल से एक ही अनुमंडल क्षेत्र में डीएसपी राजकुमार की तैनाती कर के रखी गई है. जिनकी देखरेख में काराकाट, गोरारी, बिक्रमगंज, बिसीकला, संझौली, दावथ, सूर्यपुरा, दिनारा इलाके में लगातार दलितों के साथ उत्पीड़न हो रहा है. वहीं डीएसपी द्वारा मामले पर कार्रवाई न करते हुए पीड़ित परिवार को ही चुप रहने की नसीहत दी जा रही है. जब भीम आर्मी के लोग इस मुद्दे को उठाते हैं, तो उन्हें मुकदमे की धमकी दी जा रही है. दलित समाज के अंदर बिक्रमगंज के डीएसपी के खिलाफ लगातार आक्रोश उभर रहा है. सरकार से मांग की जाती है, कि तत्काल इस भ्रष्ट पुलिस अधिकारी को यहां से हटाया जाए, नहीं तो भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी आंदोलन करेगी.
देखें video
Exploring world