बांका/ Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन थाना पुलिस ने विशेष समकालीन अभियान के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर दोनियां गांव में छापेमारी कर आर्म्स एक्ट के एक मामले के फरार वांछित अभियुक्त धनेश्वर यादव उर्फ आशीष यादव को देशी कट्टा के साथ आरपत्थर के समीप खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया.


विज्ञापन
गिरफ्तार युवक चांदन थाना कांड संख्या 127/24 का वांछित अभियुक्त था. बीते 5 सितंबर 2024 से आर्म्स एक्ट के मामले में फरार था. चांदन पुलिस उसकी तालाश कर रही थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया गिरफ्तार युवक आर्म्स एक्ट का वांछित अभियुक्त था. आरपत्थर आने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर कर धनेश्वर यादव को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. तालाशी लेने के दौरान कमर से देशी कट्टा जप्त कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

विज्ञापन