बांका Report By Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर कांड संख्या 112/ 24 के तहत गुरूवार को लठाने गांव के हत्याकांड के आरोपी सत्यनारायण झा उर्फ संतनारायण झा पिता स्व० कार्तिक झा व गयानंद झा पिता सत्यनारायण झा उर्फ संतनारायण झा एवं अमोला देवी पति सत्यनारायण झा उर्फ संतनारायण झा सा० लठाने थाना चांदन, जिला बांका निवासी के खिलाफ घर की कुर्की जप्ती की.
इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया गिरफ्तारी के डर से सभी आरोपी घर से फरार रहने के कारण न्यायालय के आदेश पर सभी लोगों के घरों में विधिवत कुर्की जप्ती किया गया. कुर्की जप्ती के दौरान गांव में हड़कंप व्याप्त रहा. विदित हो कि चांदन थाना पुलिस द्वारा आरोपी के घर में कुर्की जप्ती का नोटिस पूर्व में चिपकाने के बावजूद आरोपी द्वारा समर्पण नहीं करने और फरार रहने पर न्यायालय के आदेश पर चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार, पुअनि शुशील कुजुर, पुलिस जवान बविता कुमारी आदि द्वारा कुर्की जप्ती किया गया.