बांका/ Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन थाना अंतर्गत कोरिया पंचायत के पटना गांव में शनिवार तड़के जमीनी विवाद को लेकर दो सहोदर भाईयों के बीच हिंसक झड़प में एक भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.


मिली जानकारी के अनुसार मेघु तांती उम्र 36 वर्ष पिता पंचन तांती व दल्लू तांती, पिता पंचन तांती के बीच रास्ता विवाद चल रहा था. जिसको लेकर शनिवार अहले सुबह आने- जाने को लेकर दोनों भाईयों के बीच बात- बात में मारपीट की घटना हो गई, जिसमें मेघु तांती गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन- फानन में जख्मी युवक के स्वजनों ने इलाज हेतु सीएचसी चांदन पहुंचाय. जहां से इलाज कराकर चांदन थाना में लिखित आवेदन देते हुए ढल्लू तांती, मंगरी देवी, सुलोचना देवी एवं रिंकू कुमारी के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कराया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
