बांका/ Pankaj Kumar Thakur जिला के चांदन- देवघर मुख्य सड़क मार्ग के पांडेयडीह जंगल के समीप विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चांदन पुलिस ने एक मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH15AH- 40460 व एक ऑटो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR33PA- 8444 बरामद किया है. जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों वाहन के चालक भाग निकले.


पुलिस द्वारा इनके चालकों को खदेड़ने के दौरान एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. तालाशी के दौरान ऑटो के सिलींग में बने तहखाने से रॉयल स्टैग कंपनी के 375 एमएल की 303 बोतल मात्रा 113.625 लीटर व इंपीरियल ब्लू कंपनी के 375 एमएल की 111 बोतल मात्रा 41.625 कुल 414 बोतल विदेशी शराब मात्रा 155.25 लीटर बरामद की गई है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि मद्य उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाकर गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी.
