बांका/ Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन थाना अंतर्गत चांदन- कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग के चांदन नदी पुल के समीप शुक्रवार दोपहर को वाहन जांच के दौरान चांदन पुलिस को शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा के निर्देश पर थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार व सअनि. चन्द्रधारी झा द्वारा चलाये गये विशेष जांच अभियान में एक पिकअप मालवाहक वाहन वैन से दो शराब तस्कर के साथ 1098 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया.


मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो महीने से शराब की बड़ी खेप पकड़ने में असफल रही चांदन पुलिस के लिए यह सफलता खास मायने रखती है. बताया जाता है कि शराब की बड़ी खेप पकड़ने को लेकर चांदन पुलिस बीते तीन दिनों से लगातार विशेष वाहन जांच अभियान चला रही थी. जिसके फलस्वरूप शुक्रवार दोपहर चांदन नदी पुल के समीप चांदन की तरफ से कटोरिया की ओर जा रही एक मालवाहक पिकअप वैन को जांच के लिए रोका. जांच के दौरान मुढ़ी के बोरे की आड़ में छुपाकर ले जाए जा रहे विभिन्न कंपनी के 1098 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. हालांकि सामने पुलिस को देखकर वाहन चालक ने भागने का भी प्रयास किया परन्तु सफल नहीं हो सका. मौके से पुलिस ने वाहन चालक और उपचालक के रूप में दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान देवघर जिला के सारवां थाना क्षेत्र के जोगबिंधा निवासी बबलू कुमार यादव पिता संतु यादव व मनीष यादव पिता प्रेम यादव के रूप मे हुई है. जब्त शराब की कुल मात्रा 328.68 लीटर बताई जा रही है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष बिष्णुदेव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारियों के खिलाफ मद्य उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शनिवार को गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारियों को बांका जेल भेज दिया जाएगा.
