बांका/ Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते मंगलवार को शादी की नियत से भगा कर के गये नाबालिग लड़की को चांदन पुलिस ने नाटकीय ढंग से बरामद कर लिया है. हालांकि आरोपी चंदन तुरी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. वहीं नाबालिग को भगा कर ले जाने मे सहयोग करने वाले 16 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय और नाबालिग का केस दर्ज कराने हेतु बांका न्यायालय भेज दिया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को शौच के लिए खेत की ओर गयी 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को पहले से दो शादी कर चुके चंदन तुरी पिता भद्दू तुरी द्वारा जबरन भगा कर ले जाया जा गया था. इस मामले मे नाबालिग की मां के आवेदन पर पुलिस चंदन तुरी और किशोर के खिलाफ कार्रवाई मे जुट गयी थी. इस मामले में नाबालिग को भगाकर ले जाने में सहयोग करने वाले किशोर को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था.गिरफ्तार किशोर की निशानदेही और टावर लोकेशन के आधार पर चांदन पुलिस ने गिरिडीह के सदर थाना क्षेत्र मे छापेमारी के लिए गयी थी. पुलिस के दबीश के कारण आरोपी युवक नाबालिग लड़की को गुरुवार अहले सुबह प्रखंड मुख्यालय के समीप छोड़कर फरार हो गया.
विदित हो कि बीते दो साल पूर्व चंदन ने एक नाबालिग लड़की को भगाकर शादी कर लिया था. जिसको लेकर लंबे समय तक बांका जेल में था. इस संबंध मे अपर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. नाबालिग को भगाने मे सहयोग करने वाले युवक को किशोर न्यायालय बांका भेज दिया गया है.
