बांका/ Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन थाना क्षेत्र के बिरनियां पंचायत के झिंगाझाल गांव में पैसे के लेन- देन को लेकर उत्पन्न विवाद में मारपीट की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायल की पहचान देवघर के जसीडीह थाना अंतर्गत गिधा पत्थर निवासी हरि महतो के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार झिंगाझाल गांव के बटेश्वर चौधरी को गत दिनों हरि महतो ने 2,48,300 रुपए का धान बेचा था. जिसमें बटेश्वर चौधरी ने 2,96,000 रूपये दिए थे. बकाया पैसे हरि महतो द्वारा बटेश्वर चौधरी से मांगे जाने को लेकर गुरूवार को बात- बात में मारपीट की घटना में तब्दील हो गई. जिसमें हरि महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना की सूचना पर पहुंचे चांदन थाना पुलिस ने इलाज हेतु जख्मी हरि महतो को सीएचसी चांदन पहुंचाया. जहां ऑन ड्यूटी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशिष कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी आशिफ इकबाल एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिकांत कुमार ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया. इस संबंध में अपर थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया मारपीट की घटना को लेकर आरोपी बटेश्वर चौधरी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
