बांका/ Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन थाना क्षेत्र के बिरनियां पंचायत के कटौन गांव में सोमवार दोपहर को गेहूं निकालने के दौरान थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से छबेला गांव के मजदूर राजू पुझार उम्र 40 वर्ष का दाहिना हाथ कट गया.


विज्ञापन
घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु आनन- फानन में सीएचसी चांदन पहुंचाया. जहां ऑन ड्यूटी डॉ. शशिकांत एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशिष कुमार ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया. घटना को लेकर बताया जाता हैं कि थ्रेसर में गेहूं का बौझा डालने के दौरान मजदूर राजू पुझान का संतुलन बिगड़ने से हाथ थ्रेसर मशीन के अंदर घुस गया, जिससे उसका दाहिना हाथ कट गया. इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशिष कुमार ने बताया अत्यधिक खून बह जाने से मजदूर की स्थिति चिंताजनक है.

विज्ञापन