बांका: Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन थाना क्षेत्र के एक गांव से जेसीबी के हेल्पर द्वारा शादी की नियत से भगाकर ले गये एक शादीशुदा लड़की के मामले में आरोपी सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ चांदन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुट गई है.


मिली जानकारी के अनुसार बन्धुवा कुरावा थाना क्षेत्र के चुंआपानी गांव निवासी रुपेश कुमार राय नामक एक युवक चांदन थाना क्षेत्र के एक जेसीबी मालिक के यहां रहकर हेल्पर का काम करता था. बीते 5 अप्रैल की मध्यरात्रि उक्त आरोपी पड़ोस में ही रहने वाली एक शादीशुदा लड़की को शादी की नियत से लेकर फरार हो गया है. लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक मेरे घर के ही बगल मे रहकर जेसीबी में हेल्पर का काम करता था. पांच अप्रैल की रात्रि से ही वह फरार है. उन्होंने आशंका व्यक्त किया है कि उक्त युवक ने ही मेरी पुत्री को शादी की नीयत से भगा ले गया है. इसमें आरोपी के माता- पिता और उसके गांव के दो अन्य युवकों का हाथ है. इस संबंध मे थानाध्यक्ष बिष्णुदेव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी और लड़की की बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है.
