बांका/ Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन- कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग के तुर्की मोड़ के समीप मंगलवार दोपहर को ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दी जिसमें तीन महिलाएं गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गिरिडीह के भंडारी गांव निवासी नीतू देवी अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ऑटो से सुल्तानगंज गयी थी. गंगा स्नान कर पूजा- अर्चना करने देवघर आने के क्रम में तुर्की मोड़ के समीप पहुंचते ही सामने से आ रहे एक तेजगति ट्रैक्टर ने तीखी मोड़ पर ठोकर मारकर फरार हो गया.

इस दुर्घटना में ऑटो सवार नीतू देवी उम्र 55 वर्ष, पारो देवी उम्र 45 वर्ष एवं गंगो देवी उम्र 60 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. सभी जख्मी को चांदन पुलिस ने एम्बुलेंस के सहयोग से इलाज हेतु सीएचसी चांदन पहुंचाया. जहां ऑन ड्यूटी डॉ आशिष कुमार एवं डॉ शशिकांत कुमार ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु गंभीर रूप से जख्मी नीतू देवी व गंगो देवी को सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया.
