बांका/ Pankaj Kumar Thakur जिले के आनंदपुर ओपी क्षेत्र के चांदवारी पंचायत के शक्तिघाट गांव निवासी गौरव कुमार उर्फ राजा कुमार बीती रात शादी समारोह में जाने के दौरान सिमुलतला- चंद्रमण्डी बॉर्डर के समीप घोटारी जंगल में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जबकि सिमुलतला थाना क्षेत्र के नागवे गांव निवासी उनके मामा सोनू यादव की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.


बताया जाता है कि मृतक मामा व भांजा अम्बाटाड़ गांव शादी समारोह में बाईक से जा रहे थे. जहां सोनू के बहन की शादी थी. सुबह स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर सिमुलतला व चंद्रमण्डी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से जख्मी गौरव कुमार को इलाज हेतु झाझा रेफरल अस्पताल ले गई. जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही दोनों के स्वजनों में कोहराम मच गया. मृतक सोनू के शव को पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने स्वजनों को सौंप दिया.
