अररिया : हथियारबंद अपराधियों ने एक बार फिर बैंक को निशाना बनाया है. ताजा मामला बिहार के अररिया के एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक ब्रांच का है. यहां बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक्सिस बैंक से करीब 90 लाख की लूट की है. इतना ही नहीं 6 की संख्या में आये अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की और वहां से फरार हो गये. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बैंक के पास लोगों की भीड़ लग गयी. ब्रांच मैनेजर की सूचना पर अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बैंक को चारों ओर से सील कर छानबीन शुरू की.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह बैंक खुलने के थोड़ी देर के बाद करीब 11 बजे छह लोग बैंक के अंदर आये. हथियारबंद अपराधी बैंक में मौजूद कस्टमर और बैंक कर्मियों को हथियार का भय दिखाया. इसी दौरान अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की. फायरिंग के बाद बैंक के अंदर अफरा-तफरी मच गयी. इसके बाद हथियार से लैस अपराधी कैश काउंटर से तकरीबन 90 लाख लूटे और वहां से फरार हो गये. इसके बाद बैंक प्रबंधक ने तुरंत घटना की जानकारी थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की.