औरंगाबाद (दीनानाथ मौआर) बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड मुख्यालय में उस समय अफरा- तफरी मच गया जब पंचायत स्तरीय महिला कर्मी ने अपने सहकर्मी मुन्ना दास की सैंडल से धुनाई शुरू कर दी. देखते ही देखते बीपीआरओ हरेन्दर चौधरी का चेंबर रणभूमि में तब्दील हो गया.
वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर शोशल मीडिया में वायरल कर दिया. हालांकि अन्य कर्मियों के हस्तक्षेप पर किसी तरह दोनों को शांत कराया गया. जब इस इस संबंध में कुटुम्बा प्रखंड के बीपीआरओ से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि जो महिला दिख रही है वह महृजगंज पंचायत की तकनीकी सहायक है जिसका नाम अमिता सिन्हा है, और दूसरा महराजगंज पचात का कार्यपालक सहायक मुन्ना दास है. उन्होंने यह भी बताया कि यह घटना गुरुवार की है. इन दोनो के बीच किसी योजना को लेकर बातचीत हो रही थी. बात इतना आगे बढ़ गया कि महिला तकनीकी सहायक ने मुना दास के साथ मारपीट शुरू कर दी. बचाव में मुन्ना दास ने भी हाथापाई की. इसके बाद वहां उपस्थित लोगो द्वारा बीच- बचाव करते हुए दोनो को हटा दिया गया. साथ ही इस मामले की जानकारी जिला अधिकारी को दे दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने तत्काल प्रभाव से मुना दास का तबादला कर दिया है. आगे इस मामले की प्रशासनिक स्तर से तहकीकात की जा रही है.
video