औरंगाबाद (दीनानाथ मौआर) नगर निकाय चुनाव में हाई कोर्ट द्वारा अतिपिछड़ों के आरक्षण समाप्त करने को लेकर लगाई गई पाबंदियां को लेकर सोमवार को अति पिछड़ा अधिकार मंच के बैनर तले औरंगाबाद में आज जान आक्रोश मार्च निकाला गया.
विज्ञापन
यह आक्रोश मार्च औरंगाबाद के गांधी मैदान से चलकर समाहरणालय के पास पहुंचा और अपनी मांगों की विज्ञप्ति जिला पदाधिकारी को सुपुर्द किया. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान उपस्थित अति पिछड़ा के नेतृत्व कर रहे प्रबुद्ध जनों ने बताया कि यह काम केंद्र सरकार द्वारा सोची- समझी साजिश के तहत करवाई गई है. अगर केंद्र सरकार ने समय रहते समस्या का निदान नहीं निकाला तो आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार के खिलाफ चुनावी बटन दबाकर उन्हें सबक सिखाने का काम अतिपिछड़ा समाज के लोग करेंगे.
विज्ञापन