औरंगाबाद (Dinanath Mouar) जिले में खन्नान विभाग ने की बड़ी करवाई अवैध बालू लदे 6 ट्रेक्टर जप्त करते हुए दो चालकों गिरफ्तार किया है. बता दें कि अबैध बालू खनन को लेकर औरंगाबाद खनन विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई है.
यह करवाई तब हुई जब बालू लदा ट्रेक्टर बैंक मोड़ के पास रोड के किनारे खड़ी थी. जिसे देख कर खनन विभाग के इन्स्पेक्टर प्रदीप कुमार, मानसी प्रिया दल बाल के साथ पहुंचे और ट्रैक्टर के चालकों से बालू के चालान की मांग की. जिसकी सूचना चालकों ने अपने मालिक को दिया. ट्रैक्टर मालिकों ने मौके पर पहुंचकर यह बताया कि यह बालू हम डंपर से गिरवाये थे, और इसे हम अन्य जगहों पर ले जा रहे है, लेकिन खनन विभाग के अधिकारियों ने एक न सुनी और बालू लदे ट्रैक्टरों को जप्त करना शुरू कर दिया.
video
वही मौका देख कुछ ट्रैक्टर चालक तो मौके से भाग निकले, जबकि 8 ट्रैक्टरों को जप्त कर लिया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कुछ ट्रैक्टर चालकों ने चालान दिखाया जिनके पास चालान नहीं थे उन्हें जप्त कर लिया गया है. हालांकि छः ट्रेक्टर के चालक भी मौके से भागने में सफल रहे. दो को हिरासत में ले लिया गया है. खनन विभाग के इस कार्रवाई के बाद इलाके के बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
बाइट
प्रदीप कुमार (माइनिंग इंस्पेक्टर)