औरंगाबाद: जिले के ओबरा थाना क्षेत्र से गुजरनेवाली एनएच-139 पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में सेना में कार्यरत अग्निवीर जवान रोहित वर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. यह दिल दहला देने वाली घटना है ओबरा थाना क्षेत्र के खरांटी पुल के पास की है. जहां एक अनियंत्रित हाइवा ने उनकी बाइक को कुचल डाला.


विज्ञापन
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा- तफरी मच गई और देखते ही देखते पूरा गांव मातम में डूब गया. इधर सूचना मिलते ही ओबरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक़ जवान के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

विज्ञापन