औरंगाबाद (दीनानाथ मौआर) जिले के सलैया थाना क्षेत्र के मुरली पहाड़ के पास जलावन उठा रही महिला सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई जिससे महिला बुरी तरह से झुलस गई है.
परिजनों द्वारा महिला को आनन- फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर लाया गया. जहां अस्पताल में मौजूद चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
घायल महिला की पहचान कोल्हुआ निवासी विनेशर यादव की पत्नी चिंता देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया महिला जलावन उठा रही थी तभी अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई जिससे वह झुलस गई है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव व पंचायत समिति सदस्य उपेन्द्र यादव अस्पताल पहुंचकर घायल महिला के बारे में जानकारी ली और महिला को लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया के लिए रवाना हो गए है.