झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम से बड़ी खबर है. जहां जिले के आनंदपुर प्रखंड के बेड़ातुलुंडा में व्रजपात से 32 मवेशियों की मौत हो गई. घटना रविवार देर शाम की है. (नीचे पढ़ें)
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार देर शाम तेज बारिश के साथ व्रजपात होने लगी, इस दौरान मवेशियां एक आम के बगान में घुस गई. वही तेज बारिश के साथ हुए व्रजपात की चपेट में आकर 32 बैल, बकरी एंव भेड़ की मौत मौके पर ही हो गई. (नीचे पढ़ें)
ग्रामीणों ने बताया कि चंद्रमोहन सिंह का 2 भेड़, 2 बकरी, रघुनाथ सिंह का 8 बकरी, रामदेव सिंह का 1 भेड़ और 1 बकरी, देवीलाल सिंह का 8 भेड़, 1 बैल, हरिलाल सिंह का 4 बकरी, 1 बैल एंव 1 भेड़ आदि की मौत हो गई. व्रजपात से लोगों को लाखों के पशुधन का नुकसान हुआ है. (नीचे पढ़ें)
वहीं स्थानीय मुखिया सुनीता मानकी ने मौके पर पहुंचकर हुए नुकसान का जायजा लिया. सभी पीड़ितों को मुआवजे की राशि की मांग को लेकर बीडीओ के नाम एक आवेदन बनाने की सलाह दी. घटना के बाद ग्रामीणों में मायूसी देखी गई.
Exploring world